प्रधानमंत्री ने चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने 29 फ़रवरी 2020 को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ( Bundelkhand Expressway) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे।

एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों से होकर निकलेगा। यह बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे के लिए तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चित्रकूट से समूचे देश के दस हजार किसान उत्पादक संगठनों का शुभारंभ भी किया

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *