‘जनजातीय लोगों का सशक्तिकरण, भारत में बड़ा बदलाव’ डैशबोर्ड

नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत और नीति आयोग के सदस्य श्री रमेश चंद ने 10 अगस्त, 2020 को जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन कार्यनिष्पादन डैशबोर्ड “जनजातीय लोगों का सशक्तिकरण, भारत में बड़ा बदलाव” (Empowering Tribals, Transforming India) का उद्घाटन किया।

कार्यनिष्पादन डैशबोर्ड एक परस्पर प्रभावी और गतिशील मंच है जो सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को अर्जित करने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय की 11 योजनाओं/पहलों के अद्यतन और वास्तविक विवरण को प्रदर्शित करता है।

यह डैशबोर्ड मंत्रालय की 5 छात्रवृत्ति योजनाओं के प्रदर्शन का पता लगाता है जिनमें प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख वंचित अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 2500 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त होता है।

डैशबोर्ड एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) योजना के तहत कार्यरत स्कूलों, निर्माणाधीन स्कूलों और विभिन्न ईएमआरएस स्कूलों में छात्रों के जिलेवार विवरण प्रदर्शित करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *