राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल ने 29 मई, 2021 को डिजिटल माध्यम से अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel: OPV) सजग (Sajag) को भारतीय तटरक्षक (ICJ) में शामिल कर समुद्री हितों की रक्षा के लिए इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
- ओपीवी सजग का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है।
- आईसीजी के गठन की अवधारणा 1971 के युद्ध के बाद अस्तित्व में आई जब यह आकलन किया गया कि समुद्री सीमाएं भूमि सीमाओं की तरह ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
- आईसीजी समुद्र में समवर्ती अभियान तथाविविध भूमिकाएं निभाने वाला एक बल है, जो समुद्र में पैदा होने वाली किसी भी स्थिति का जवाब देने वाला पहला सशस्त्र बल है।