रिपोटर्स बिदाउट बॉडर्स ने 20 अप्रैल, 2020 को ‘प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020’ (Press Freedom Index 2020) जारी किया।
प्रतिवर्ष जारी किये जाने वाले इस सूचकांक में वर्ष 2020 में भारत 142वें स्थान पर है। वर्ष 2019 की तुलना में भारत दो रैंक नीचे लुढ़क गया है।
सूचकांक के मुताबिक जहां वर्ष 2018 में भारत में छह पत्रकारों की हत्या हो गई थी वहीं वर्ष 2019 में एक भी पत्रकार की हत्या नहीं हुयी जो मीडिया के लिए बेहतर सुरक्षा वातावरण का एहसास देता है। परंतु प्रेस स्वतंत्रता उल्लंघन निंतर जारी है, जिसमें पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ हिंसा, राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा पत्रकारों पर हमले तथा आपराधिक समूहों एवं भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा पत्रकारों पर हमले भी जारी है।
नॉर्वे सर्वोच्च स्थानः प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020 में लगातार चौथे वर्ष नॉर्वे सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है। फिनलैंड दूसरे स्थान पर है।
उत्तर कोरिया सबसे नीचेः विश्व के 180 देशों में 180वें स्थान पर उत्तर कोरिया है। वहीं चीन 177वें स्थान पर तथा ईरान 173वें स्थान पर है। कोविड-19 महामारी से संबंधित सूचनाएं छिपाने के लिए चीन व ईरान की निम्न रैंकिंग को जिम्मेदार ठहराया गया है।
क्या होता है प्रेस फ्रीडम इंडेक्स: सूचकांक जो कि विगत दो दशकों से रिपोटर्स बिदाउट बॉडर्स द्वारा जारी किया जाता रहा है, विश्व के 180 देशों का बहुलता, मीडिया स्वतंत्रता, सेल्फ-सेंसरशिप, लीगल फ्रेमवर्क व पारदर्शिता के आधार पर मूल्यांकन करता है। यह विशेषज्ञों से पूछे गये सवालों पर आधारित है।