संसद सदस्यों से उद्यम सखी पोर्टल का व्‍यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री निति‍न गडकरी ने 12 मार्च 2020 को लोकसभा में सदस्‍यों से आग्रह किया कि वे सरकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने वाले उद्यम सखी पोर्टल ( Udyam Sakhi Portal) का व्‍यापक प्रचार प्रसार करें।

उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके जरिए महिला स्‍टार्टअप्‍स, उद्यमियों, निवेशकों, इन्‍क्‍यूबेटरों, विद्यार्थियों और उद्यमों के मददगार लोगों का नेटवर्क तैयार करने में भी मदद दी जानी चाहिए।

उद्यम सखी पोर्टल

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस 2018 के अवसर पर सूक्ष्‍म ,लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय एमएसएमई की ओर से 8 मार्च 2018 को भारतीय महिला उद्यमियों के लिए www.udyamsakhi.org. के नाम से एक पोर्टल शुरु किया गया था।

पोर्टल के जरिए एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है जिसके जरिए उद्यमशीलता को बढावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को स्‍वालंबी और सशक्‍त बनाने के लिए कम लागत वाली सेवाओं और उत्‍पादों के लिए कारोबार के नए मॉडल तैयार किए जा सकें।

 पोर्टल के जरिए महिला उद्यमि‍यों को कारोबार शुरु करने  के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण,निवशेकों से सीधे संपर्क,बाजार सर्वेक्षण सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्‍ध करायी गयी है। 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *