- मध्य प्रदेश में अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम ‘मिल बाँचे ’ (Mil Baanche) 31 अगस्त, 2018 को आयोजित किया गया।
- स्कूल एवं समाज के बीच मेल-जोल का यह अनूठा कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित किया गया।
- इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 80 हजार स्वयंसेवकों ने स्कूलों को कोई न कोई उपहार देना स्वीकार किया जिसमें किताब इत्यादि शामिल है।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाषायी कौशल उन्नयन, टैक्स्टबुक के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने, सरकारी स्कूलों में कई अन्य गतिविधियों के संचालन के द्वारा बच्चों का बहुमुखी विकास करना है।
- इस कार्यक्रम के लिए राज्य के 2 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने अपना पंजीकरण कराया है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, निजी क्षेत्र के कर्मचारी इत्यादि शामिल हैं।