भारत में विश्व की सबसे ऊंची रेलवे लाईन का होगा निर्माण

  • विश्व की सबसे ऊंची रेलवे लाईन भारत में वर्ष 2022 तक बनाने की योजना बनाई गई है।
  • इस योजना के तहत बिलासपुर से कुल्लु-मनाली होते हुए लेह तक यह लाईन विस्तृत होगी जिसकी कुल लंबाई 465 किलोमीटर होगी। इस परियोजना की कुल लागत 83,360 करोड़ रुपए होगी।
  • यह रेल लाईन रोहतांग दर्रा, बारलाचा ला, लाचुंग ला व तांग-ला दर्रा से होकर गुजरेगी।
  • बिलासपुर में, जहां यह शुरू होगी, इसकी ऊंचाई 500 मीटर होगी तो लेह में यह 3215 मीटर ऊंची होगी। 50 प्रतिशत रेल लाईन प्रतिशत भूमिगत होगी।
  • इस परियोजना के तहत 74 सुरंग, 124 बड़े पुल व 396 छोटे पुल बनाए जाएंगे।
  • यह रेल लाईन सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह लेह तक सभी मौसम का संपर्क सुविधा प्रदान करेगी।
  • इस लाईन में सबसे ऊंचा स्टेशन तागलांग ला होगा जबकि इसी रेलमार्ग पर देश का प्रथम सुरंग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश में बनाया जाएगा।

 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *