विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त, 2019 को पूरे विश्व में आयोजित किया गया। इसे ‘विश्व के मूलवासियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the World’s Indigenous Peoples) के नाम से भी जाना जाता है।
थीमः इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस की थीम थीः आदिवासी भाषाएं (Indigenous Languages)। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ वर्ष 2019 को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी भाषा वर्ष के रूप में मना रहा है। इसलिए विश्व आदिवासी दिवस की थीम भी इसी से संबंधित रखा गया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ का अनुमान है कि प्रत्येक दो सप्ताह पर एक आदिवासी/मूलवासी भाषा विलुप्त होती जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार विश्व के 90 देशों में 370 मिलियन आदिवासी/मूल वासी निवास करते हैं।
ये विश्व की कुल आबादी का महज 5 प्रतिशत हैं परंतु वैश्विक गरीबी में 15 प्रतिशत का योगदान करते हैं जो इनकी चिंताजनक स्थिति की ओर इंगित करता है।
ये लोग 7000 भाषाओं तथा 5000 विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पृष्ठभूमि
आदिवासी/मूलवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्यसमूह की 9 अगस्त, 1982 को जेनेवा में हुयी बैठक के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
UPSC ONLINE SELF-EVALUATION TEST SERIES FOR HINDI MEDIUM STUDENTS
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ