प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 लाल किला से बहुप्रतिक्षित ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ यानी ‘सीडीएस’ की नियुक्ति की घोषणा की।
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में सैन्य व्यवस्था, सैन्य शक्ति, सैन्य संसाधन – उसके Reform पर लंबे अरसे से चर्चा चल रही है। अनेक सरकारों ने इसकी चर्चा की है। अनेक commission बैठे हैं, अनेक रिपोर्ट आई हैं और सारे रिपोर्ट करीब-करीब एक ही स्वर को उजागर करते रहे हैं। हमारी पूरी सैन्यशक्ति को एकमुश्त होकर एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में काम करना होगा। जल, थल, नभ में तीनों सेनाएं एक साथ एक ही ऊंचाई पर आगे बढ़ें। आज हमने निर्णय किया है कि अब हम Chief of Defense Staff – CDS की व्यवस्था करेंगे और इस पद के गठन के बाद तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर पर प्रभावी नेतृत्व मिलेगा। हिन्दुस्तान की सामरिक दुनिया की गति में ये CDS एक बहुत अहम और reform तथा बल देने वाला काम है।’
पृष्ठभूमि
- वैसे भारत में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी अध्यक्ष का पद है जिस पर तीनों सेना अध्यक्षों में से वरिष्ठतम की नियुक्ति की जाती है। वर्तमान में एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ इस पद पर हैं। परंतु यह पद अधिकारविहीन है।
- भारत में चीफ डीफेंस स्टाफ पद की नियुक्ति को लेकर कई कमेटियों ने सिफारिशें की हैं।
- वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के पश्चात गठित के. सुब्रमणियम कमेटी ने सर्वप्रथम इसकी सिफारिश की थी।
- इसके पश्चात 2012 में नरेश चंद्रा कमेटी ने स्थायी चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी अध्यक्ष नियुक्त करने की सिफारिश की।
- पुनः दिसंबर 2016 में डी-बी-शेटकर कमेटी की 99 सिफारिशों में चीफ ऑफ डीफेंस की नियुक्ति भी शामिल थी।
क्या होता है चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ?
- चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ सर्वोच्च सैन्य कार्यालय होता है जो तीनों सेनाओं की कार्यप्रणाली की निगरानी व समन्वयन करता है। दीर्घकालीन रक्षा योजना एवं प्रबंधन पर एक्सक्युटिव को तीनों सेनाओं से अलग-अलग परामर्श आने के बजाय एकीकृत कार्यालय से प्राप्त होता है।
- चूंकि चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ तीनों सेनाध्यक्षों से ऊपर का कार्यालय होता है, खरीद को उपयुक्तता प्रदान करने, दोहराव को रोकने में मदद करता है।
विश्व के अन्य देशों में स्थिति
- विश्व के अधिकांश बड़े देशों, खासकार परमाणु शक्तियों, में चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ की नियुक्ति की जाती है। यूनाइटेड किंगडम में स्थायी सचिव होता है जो रक्षा सचिव एवं सीडीएस के समतुल्य होता है।
- संयुक्त राज्य अमेरिका में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष का पद है जो काफी शक्तिशाली है।