- पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य की लोकप्रिय व स्वादिष्ट मिठाई रसगुल्ला को जीआई टैग मिलने के एक वर्ष पूरा होने पर 14 नवंबर, 2018 को रसगुल्ला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
- उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर, 2017 को पश्चिम बंगाल को रसगुल्ला मिठाई का भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त हुआ था।
- प्रथम वर्षगांठ मनाने के लिए कोलकाता के इको पार्क में मिष्टी हब के स्टॉल लगाए जाएंगे।
- मिष्टी हब 5 जुलाई को आरंभ हुआ जहां प्रसिद्ध मिठाइयों की स्टॉल लगाई गई है।
- गौरतबल है कि रसगुल्ला मिठाई के लिए जीआई टैग प्राप्त करने के लिए पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा सरकार, दोनों ने दावा किया था।
- पश्चिम बंगाल के अनुसार रसगुल्ला मिठाई की खोज 1860 के दशक में नोबिन चंद्र दास ने की थी। वहीं ओडिशा सरकार का मत रहा है कि इसे 13वीं शताब्दी में पुरी में खोजा गया था।