- उत्तर प्रदेश सरकार ने 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर दंगों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।
- उत्तर प्रदेश के अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक जांच दल के अध्यक्ष होंगे।
- चार सदस्यीय विशेष जांच दल के प्रमुख प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अतुल होंगे। दल के दूसरे सदस्यों में भूतपूर्व जिला न्यायाधीश सुभाष चंद्र अग्रवाल और भूतपूर्व अपर निदेशक अभियोजनयोगेश्वर कृष्ण श्रीवास्तव शामिल हैं।
- पुलिस अधीक्षक या फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर का एक पुलिस अधिकारी भी इस दल का हिस्सा होगा।
- विशेष जांच दल को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
- अगस्त 2017 में उच्चतम न्यायालय ने दंगों से जुड़े मामलों में विशेषजांच दल से तफ्दीश कराये जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।
- 1984 मेंपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर में 1984 के दंगों में125 लोग मारे गये थे।