- प्रयागराज कुम्भ मेला में 29 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में ‘विश्व का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे’ के निर्माण को मंजूरी दी गई।
- गंगा एक्सप्रेस वे नामक यह एक्सप्रेस वे मेरठ व प्रयागराज (पूर्ववर्ती इलाहाबाद) को जोड़ेगा।
- राज्य के इतिहास में दूसरी बार राज्य की राजधानी लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक हुयी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने की। लखनऊ के बाहर उत्तर प्रदेश राज्य कैबिनेट की पहली बैठक 1962 में नैनीताल में हुयी थी जिसकी अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत ने की थी।
- गंगा एक्सप्रेस की लंबाई 600 किलोमीटर होगी और इसका निर्माण 36,000 करोड़ रुपए की लागत से 6556 हेक्टेयर की भूमि पर किया जाएगा।
- प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरु होकर अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, कन्नौज, उन्नाओ, राय बरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।