- गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 21 जुलाई 2018 को हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन के लिए छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम (Student Police Cadet: SPC)) आरंभ किया। गृह मंत्री उम्मीद जताई कि एसपीसी विकसित होते दिमागों में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने के द्वारा एक मौन क्रांति का सृजन करेगा।
- एसपीसी कार्यक्रम बुजुर्गों के प्रति सम्मान, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी एवं पुलिस-छात्र परस्पर संपर्कों के जरिये छात्रों में मूल्यों को समावेशित कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायता करेगा।
- गृह मंत्री ने सभी हितधारकों-शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों, पुलिस एवं अधिकारियों से इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेने तथा एसपीसी को एक मिशन मोड में निष्पादित करने की अपील की। एसपीसी आरंभ में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक पायलट कार्यक्रम के रूप में लांच किया जाएगा।
- एसपीसी आरंभ में सरकारी विद्यालयों एवं बाद में सभी स्कूलों तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपीसी के तहत लगभग 4 करोड़ छात्र कवर होंगे।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो छात्र एसपीसी प्रशिक्षण करेंगे, उन्हें पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।