राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने 3 फ़रवरी 2020 को बताया कि केन्द्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में रोजाना करीब तीस किलोमीटर लम्बे राजमार्ग-निर्माण का लक्ष्य रखा है।
2019-20 में दिसम्बर के अंत तक राजमार्ग-निर्माण की औसत रफ्तार 25 दशमलव दो-तीन किलोमीटर प्रतिदिन रही, जबकि इससे पहले के साल–2018-19 में रोजाना 24 दशमलव तीन-सात किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया गया था। उ
चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में दो हजार एक सौ 55 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग बने जबकि पिछले साल की इसी अवधि में दो हजार तीन सौ 51 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ था