यूनेस्को (UNESCO) के महानिदेशक ऑड्रे एजोले ने 5 फ़रवरी 2020 को जयपुर के पुराने शहर को यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रमाण पत्र जारी किया है।
गुलाबी शहर के अल्बर्ट सभागार में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुश्री एज़ोले ने कहा कि जयपुर शहर मानव प्रतिभा और विविधता का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और जयपुर केवल अपनी वास्तुकला के लिए ही नहीं बल्कि, अपनी विविधता, संस्कृति, हस्तकला और आभूषणों के लिए भी जाने जाते हैं।
यूनेस्को ने जुलाई 2019 में जयपुर के पुराने शहर को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था, जो अपने ग्रिड प्लान, वास्तुशिल्प और गुलाबी रंग से बनाए गए भवनों के लिए प्रसिद्ध है। इस शहर को सूची में शामिल करने के पहले स्मारकों और स्थलों के लिए बनी अंतरराष्ट्रीय परिषद ने 2018 में इसका निरीक्षण किया था।