- जनजतीय कार्य मंत्रालय के अधीन ट्राइब्स इंडिया और ट्राइफेड ने 27 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में एक समारोह में ‘पंच तंत्र संकलन’ जारी किया और सुश्री मैरी कॉम को ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया।
- जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने भारतीय खेल दिग्गज और विश्व मुक्केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम को ‘ट्राइब्स इंडिया’ का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया तथा ‘पंच तंत्र’ दीवाली संकलन जारी किया।
- इस अवसर पर एनएफडीसी द्वारा निर्मित चार वीडियो भी जारी किए गए, जिनमें ब्रांड एम्बेसडर सुश्री मैरी कॉम को ट्राइब्स इंडिया के जनजातीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए दिखाया गया है।
- पंच तंत्र में हथकरघा और दस्तकारी सहित जनजातीय उत्पादों की श्रेणी पेश की गई है, जिन्हें विश्व मुक्केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम प्रेरित और प्रोत्साहित करती हैं।
- उल्लेखनीय है कि ट्राइफेड ने देश भर में 103 बिक्री केन्द्र खोले हैं और उसका कारोबार 300 गुना बढ़ गया है। श्री ओराम ने कहा कि हमारे यहां अत्यंत प्रतिभाशली जनजातीय कालाकार और उस्ताद दस्कार मौजूद हैं। आवश्यकता है कि हम उनकी क्षमता का उपयोग करें, ताकि वे उद्यमियों के रूप में विकसित हो सकें।