- तमिल यिओमैन (Tamil Yeoman) को तमिलनाडु की राज्य तितली घोषित किया गया है।
- स्थानीय स्तर पर तमिल यिओमैन को ‘तमिल मारावन’ (Tamil Maravan) कहा जाता है जिसका मतलब होता है तमिल योद्धा।
- तमिल यिओमैन का वैज्ञानिक नाम साइरोक्रोओ थाईस (Cirrochroa thais) है।
- राज्य तितली घोषित करने वाला तमिलनाडु देश का पांचवां राज्य है। शेष अन्य राज्य हैंः महाराष्टर (ब्लू मोरमोन), केरल (मालाबार बैंडेड पीकॉक), उत्तराखंड (कॉमन पीकॉक) और कर्नाटक (साउदर्न बर्डविंग)। हालांकि तमिलनाडु एकमात्र राज्य है जिसने निम्फेलिडाइ परिवार की तितली को राजकीय तितली घोषित किया है।
- हालांकि तमिलनाडु में 32 तितली प्रजातियां एंडेमिक हैं और तमिल उपसर्ग वाली पांच तितलियां मूल यानी एंडेमिक प्रजातियां हैं लेकिन तमिल यिओमैन को राज्य तितली घोषित करने के पीछे कई कारण हैं। यह तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में पर्याप्त संख्या में पाई जाती है। दूसरा, इसका नाम तमिल योद्धा के कारण भी इसे प्राथमिकता दी गई।
तमिलनाडु राज्य के विभिन्न प्रतीक इस प्रकार हैंः
- राज्य पेडः खजूर (पालमिरा)
- राज्य फूलः ग्लोरिओसा लिली
- राज्य पक्षीः एमिराल्ड डॉव
- राज्य फलः कटहल
- राज्य प्राणीः नीलगिरी तहर