- तमिलनाडु सरकार ने इंटरसेक्स शिशुओं व बच्चों में लिंग पुनर्निधारण सर्जरी (sex reassignment surgeries for intersex infants) पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करने वाला तमिलनाडु, देश का पहला राज्य हो गया है।
- मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के परिप्रक्ष्य में ऐसा करने का सुझाव दिया था।
हालांकि सरकार ने अपने आदेश में कुछ विशेष मामलों में लिंग पुनर्निधारण सर्जरी की अनुमति है। जीवन घातक परिस्थितियों में इसकी अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा तो ऐसे मामलों पर निर्णय लेगी।
क्या है इंटर-सेक्स?
- इंटरसेक्स सोसायटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका के मुताबिक इंटर-सेक्स (Intersex) से आशय है ऐसे बच्चा का जन्म जिसमें पुरुष या महिला के विशिष्ट लक्षणों से कहीं अधिक अधिक विविध लक्षण पाए जाते हों। उदाहरण के तौर पर, कोई नवजात बाहर से महिला जैसी दिख रही हो परंतु शरीर के भीतर के अंग पुरुष जैसे हो।