पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैन इंडिया आपात में विशेष फीचर का शुभारंभ

  • केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपात मोबाइल ऐप के तहत पैन इंडिया नंबर ‘112’ जारी किया।
  • उनके मुताबिक इस मोबाइल ऐप में एक विशेष महिला सुरक्षा विशेषता होगी जिससे पुलिस एवं वोलंटियर से तुरंत मदद ली जा सकती है।
  • नगालैंड में 1 दिसंबर, 2018 को ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्पोट सिस्टम-Emergency Response Support System, ERSS) का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप में महिलाओं के लिए विशेष ‘शाउट’ (SHOUT) विशेषता उपलब्ध कराई गई है। इसे ईआरएनएसएस से जोड़ा गया है।
  • ईआरएनएसएस परियोजना के तहत 112 नंबर के माध्यम से लोग पुलिस, स्वास्थ्य एवं अग्नि विभागों से त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *