- कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में उत्पादित सिर्सी सुपारी (Sirsi Supari) को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग प्रदान किया गया है।
- पहली बार किसी सुपारी को जीआई टैग (Geographic Indication: GI) दिया गया है।
- सिर्सी सुपारी येलापुरा, सिद्दापुरा एवं सिर्सी में उत्पादित किया जाता है।
- चेन्नई स्थित ज्योग्राफिक इंडिकेशन रजिस्ट्री ने 4 मार्च, 2019 को इसे जीआई टैग प्रदान किया गया था और इसकी जीआई संख्या 464 है।
- सिर्सी सुपारी विशिष्ट प्रकार का उत्पाद है और यह गोलाकर तथा सिक्का की तरह सपाट है। यह विशिष्टता किसी अन्य प्रकार की सुपारी में नहीं पायी जाती।