‘सरबत-द-भला एक्सप्रेस’ नई दिल्ली स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया

  • श्री गुरू नानक देवजी की 550वीं जयंती के अवसर पर रेल और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और टेक्नोलॉजी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने गाड़ी संख्या 12037/12038 नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी एक्सप्रेस को नई संख्या और नाम (22479/22480 सरबत-द-भला एक्सप्रेस) को 4 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • यह रेल गाड़ी जालंधर होते हुए लोहियान खास तक जाएगी।
  • विरासत शहर सुलतानपुर लोधी के रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत बनाया जा रहा है। गुरू नानक देवजी ने सुलतानपुर लोधी में ही ज्ञान प्राप्त किया था।
  • गुरू नानक देवजी ने अपने जीवन के 14 वर्ष यहीं बिताए थे और रेल गाड़ी का नाम सरबत-द-भला है, जिसका अर्थ सभी के लिए भलाई है। रेल गाड़ी का नाम गुरू नानक देवजी की शिक्षा को दर्शाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *