केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली-कटरा ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

  • केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली-कटरा ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को नई दिल्‍ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस वर्ष फरवरी (2019) में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली-वाराणसी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है जिसे रवाना किया गया है।
  • यात्री अब दिल्ली से कटरा के बीच का सफर 12 घंटे के बजाय 8 घंटे में पूरा कर पाएंगे।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6.00 रवाना होगी और दोपहर 2.00 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं, कटरा से यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3.00 बजे छूटेगी और रात 11.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी होगा। पूरी ट्रेन वातानुकूलित (एसी) है और इसे बुलेट ट्रेन जैसा डिजाइन किया गया है।
  • ट्रेन-18 का ​​​​​​ नाम बदल कर इसे वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया था।
  • इस ट्रेन के कोच स्वदेशी तौर पर चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं।
  • यह ऊर्जा कुशल और बिना इंजन वाली पहली रेलगाड़ी है।
  • इस ट्रेन की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं। इनमें शामिल सुविधाएं हैंः ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, टच फ्री बायो वैकम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मौसम व भीड़ के हिसाब से तापमान नियंत्रण प्रणाली।
  • इस ट्रेन को खींचने के लिए लोकोमोटिव नहीं होगा बल्कि यह स्व-नोदित अर्द्ध उच्च गति ट्रेनसेट होगी।
  • इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन शीघ्र गति पकड़ लेती है और शीघ्र रोकी भी जा सकती है जिसके कारण ऊर्जा की बचत होगी।
  • इस वातानुकूलित ट्रेन को एडवांस्ड ब्रीज प्लेट्स से जोड़ा गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *