केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2 नवंबर 2019 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रोबोट से सर्जरी सुविधा का औपचारिक उद्घाटन किया।
यह देश का पहला सरकारी अस्पताल है जहां रोबोटिक सर्जरी फैसिलिटी आरंभ किया गया है। प्रोस्टेट, गुर्दे और ब्लैडर के कैंसरों तथा गुर्दे के नाकाम होने की स्थिति में सभी गरीब मरीजों के लिए यह सुविधा निःशुल्क होगी।
रोबोट से होने वाली सर्जरी में चीरा कम लगाना पड़ता है जिससे गंभीर रूप से बीमार लोगों, कैंसर पीड़ितों और गुर्दे की नाकामी के शिकार रोगियों की मृत्यु-दर काफी कम हो जाती है।
इस पद्धति से आपरेशन में कम समय लगता है और थोड़े वक्त में ही अधिक रोगियों का इलाज कर पाना संभव होता है। रोबोट की सहायता से 25 आपरेशन पहले की किये जा चुके हैं।
सफदरजंग अस्पताल में युवा चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रोबोटिक प्रशिक्षण केन्द्र भी स्थापित किया गया है।