- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से भोपाल में सुशासन पर आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन (Regional Conference on Good Governance with Focus on Aspirational Districts) का शुभारंभ 10 सितंबर, 2018 को हुआ ।
- यह सम्मलेन आकांक्षी जिलों पर आधारित है।
- दो दिवसीय इस सम्मेलन में शिक्षा,कृषि और नागरिक सुविधाओं के विस्तार हेतु हो रहे नवाचारों के बारे में उपयोगी चर्चा होगी ।
- सम्मेलन में राजस्थान के बारां जिले में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु चल रहे प्रोजेक्ट उत्कर्ष , बिहार के बांका में चल रहे प्रोजेक्ट उन्नयन और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चल रहे शिक्षा प्रोजेक्ट की जानकारी वहां के प्रतिनिधियों ने दी। अन्य सत्रों में कृषि और सुशासन पर चर्चा की गई।
- दो दिवसीय इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मेघालय समेत 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।