- युवा कार्य और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 12 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में अगले 24 महीनों तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (National Youth Parliament Festival 2019) का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
- इस वर्ष इस महोत्सव की थीम हैः नए भारत की आवाज बनें-समाधान करें और नीति में अपना योगदान दें।
- कर्नल राठौड़ के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में अपनी मन की बात कार्यक्रम में इस तरह के आयोजन की घोषणा की थी। इसी अनुरूप युवा कार्य व खेल मंत्रलय प्रतिवर्ष देश भर में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन करेगा।
- युवा संसद महोत्सव प्रत्येक जिला व राज्य में आयोजित किया जाएगा जिसमें 18 वर्ष से 25 वर्ष के युवा भाग लेकर नए भारत के निर्माण पर परिचर्चा करेंगे।
- जिला युवा संसद् में भाग लेने के लिए 100 युवाओं का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। इनमें डिजिटल स्क्रीनिंग के द्वारा 50 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को तथा 50 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा।
- जिला युवा संसद से सर्वश्रेष्ठ तीन वक्ताओं का चयन किया जाएगा।
- प्रत्येक राज्य युवा संसद से दो सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन राष्ट्रीय युवा संसद के लिए किया जाएगा।
- राष्ट्रीय युवा संसद से सर्वश्रेष्ठ तीन वक्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के तहत 2 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के
- तहत 1.5 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
It’s great opportunity for me sir thank you