राजस्थान के उच्चतर शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने 6 अगस्त, 2019 को उच्चतर शिक्षा का एक नया मॉडल ‘उत्कृष्टता के साथ कॉलेजों के लिए संसाधन सहायता’ यानी ‘रेस’ (Resource Assistance for Colleges with Excellence-RACE) का शुभारंभ किया।
प्रमुख विशेषताएं
इस शिक्षा मॉडल की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैंः
- गुणवत्ता युक्त शिक्षा का अवसर सभी कॉलेजों के लिए समान रूप से उपलब्ध होगा।
- इस मॉडल के तहत जिला स्तर पर सभी कॉलेजों में आपस में फैकल्टी एवं संसाधनों का आदान-प्रदान किया जाएगा ताकि उपलब्ध संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल हो सके।
- इसके तहत संसाधनों का पूल सृजित किया जाएगा जो उन कॉलेजों को प्राप्त हो सकेगा जहां आधारसंरचनाओं की कमी है।
- मॉडल के तहत जरूरतमंद कॉलेज जिला के नोडल कॉलेज को अपनी आवश्यकता हेतु आवेदन देंगे और फिर शिक्षकों को डेप्यूटेशन पर भेजा जाएगा।