राजस्थान में ‘जन सूचना पोर्टल-2019’ का शुभारंभ

  • राजस्थान सरकार ने 13 सितंबर, 2019 को ‘जन सूचना पोर्टल-2019’ (Jan Soochna Portal-2019) नाम से अपनी तरह का पहला लोक सूचना पोर्टल आरंभ किया है।
  • राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष ए.पी.शाह एवं मैग्सेसे पुरस्कार विजेता अरुणा राय की उपस्थिति में यह पोर्टल लॉन्च किया।
  • राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल पर सरकारी प्राधिकारों तथा विभागों की सूचनाएं स्वतः उपलब्ध कराने का दावा किया है।
  • राज्य सरकार का यह भी दावा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम को वास्तविक मायना देने के लिए यह पोर्टल लॉन्य किया गया है।
  • देश में अपनी तरह के इस प्रथम पोर्टल पर फिलहाल राज्य के 13 विभागों का सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
  • राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के अनुसार यह पोर्टल सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4(2) का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आरंभ किया गया है जो यह सरकारी अधिकारियों को सूचनाएं सार्वजनिक करना अनिवार्य करता है। इस पहल से लोगों को सूचनाएं प्राप्ति के लिए आरटीआई नहीं दायर करना होगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस पोर्टल पर किस तरह की सूचनाएं कथित रूप से ‘स्वतः’ उपलब्ध होगी।

CLICK HERE FOR CURRENT AFFAIRS OBJECTIVE QUESTIONS HINDI FOR EXAMINATIONS

 

 




Written by 

3 thoughts on “राजस्थान में ‘जन सूचना पोर्टल-2019’ का शुभारंभ”

  1. जिला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत/ मुकदमा कँहा किया जा सकता है?

  2. जिला कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही / शिकायत कँहा की जा सकती है ?

  3. जिला कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही / शिकायत कँहा की जा सकती है ?।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *