- राजस्थान सरकार ने ‘उजाला क्लिनिक’ (Ujala Clinics) का पुनरूद्धार करने का निर्णय लिया है।
- इस योजना के तहत किशोरों की काउंसेलिंग तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के साथ बेहतर समन्वयन के लिए राज्य सरकार सहकर्मी शिक्षाविदों एवं छद्म शिक्षाविदों की नियुक्ति करेगी।
- उजाला क्लिनिक राजस्थान के 10 जिलों उदयपुर, राजसमंद, बांसबाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, बूंदी, करौली एवं धौलपुर के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कुछ चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित की गई है।
- मध्य प्रदेश की तर्ज पर छद्म शिक्षक, पहले से चल रही काउंसेलिंग सर्विस में पूरक सहायता की भूमिका निभाएंगे। नए बैच के शिक्षक किशोरों को व्यावहारिक बदलाव एवं हार्मोन बदलाव के संदर्भ में शिक्षित करेंगे।
उजाला क्लिनिक
- 7 जनवरी, 2014 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरंभ किया गया था।
- इसी कार्यक्रम के तहत किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लिनिक (एएफएचसी) की स्थापना की गई थी जिसे बाद में उजाला क्लिनिक के नाम से जाना गया।