- आईआरसीटीसी द्वारा कराए गए ‘पूर्ण स्वच्छता सर्वेक्षण’ के अनुसार प्रीमियम श्रेणी के रेलगाडि़यों में उत्तर पश्चिम रेलवे 1000 में से 860 अंक प्राप्त कर सर्वाधिक स्वच्छ रेलवे जोन है। वहीं इसी श्रेणी में दक्षिण मध्य रेलवे सबसे कम स्वच्छ जोन है।
गैर-प्रीमियम श्रेणी में 736 अंकों के साथ दक्षिण रेलवे सर्वाधिक स्वच्छ रेलवे जोन है। इस श्रेणी में 572 अंकों के साथ पूर्व मध्य रेलवे सबसे गंदा रेलवे जोन है। - राजधानी, शताब्दी, दुरांतो, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस प्रीमियम श्रेणी में हैं जबकि संपर्क क्रांति, इंटरसिटी, जन शताब्दी तथा अन्य मेल एवं एक्सप्रेस गाडि़यां गैर-प्रीमियम श्रेणी में शामिल हैं।
- 916 अंकों के साथ देश की कुल 26 शताब्दी रेलगाडि़यों में पुणे-सिकंदराबाद सर्वाधिक स्वच्छ शताब्दी के अलावा सर्वाधिक स्वच्छ रेलगाड़ी है। इसके पश्चात हावड़ा-रांची तथा दिल्ली-कानपुर शताब्दी सर्वाधिक स्वच्छ है।
- देश के 23 राजधानी ट्रेनों में 875 अंकों के साथ मुंबई राजधानी सर्वाधिक स्वच्छ है।
- 20 संपर्क क्रांति रेलगाडि़यों में कोचुवेली-चंडीगढ़ सर्वाधिक स्वच्छ तथा 20 इंटरसिटी सेवाओं में केएसआर बंगलुरू-एर्नाकुलम सर्वाधिक स्वच्छ इंटरसिटी रेलगाड़ी है।
- उपर्युक्त सर्वेक्षण आईआरसीटीसी द्वारा दो एजेंसियों के माध्यम से कराया गया और इसमें 209 ट्रेनों को शामिल किया गया था।
- उपर्युक्त सर्वेक्षण ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ मिशन के तहत किया गया।