- पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 24 अगस्त, 2018 को ‘नेता’ (NETA) नामक एंड्रोयॉड एप लॉन्च किया।
- यह ऐप मतदाताओं को अपने जन प्रतिनिधियों के मूल्यांकन का मौका देता है। इसके माध्यम से मतदाता अपने विधायक या सांसद के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें रेटिंग प्रदान कर सकते हैं जिससे कि उनका मूल्यांकन हो सके।
- इससे राजनीतिक जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी।
- यह ऐप एक तरह से देश के संपूर्ण मतदान क्षेत्र के मतदाताओं की जनप्रतिधि के बारे में राजनीतिक राय जानने का माध्यम होगा और लोगों की मूड को भी जाना जा सकता है।
- यह ऐप मतदाताओं की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस, वन टाइम पासवर्ड और आधार नंबर के समेकित उपयोग करता है।
- यह ऐप एंड्रोयाड एवं आईओएस पर 16 भाषाओं में उपलब्ध है।