- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 5 सितम्बर 2019 को लेह में पूरे लद्दाख क्षेत्र के लिए मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एक्सप्लोरर-Mobile Science Exhibition: SCIENCE EXPLORER)) को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चैयरमेन श्री ग्याल पी वांग्याल उपस्थित थे।
- इस अवसर पर श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भारत के आकांक्षी जिलों के लिए 25 नए मोबाइल विज्ञान प्रर्शनी बसों को लांच किया।
- इस कार्यक्रम को मोबाइल साइंस म्युजियम (एमएसएम-National Council of Science Museums: NCSM) के नाम से 1965 में लांच किया गया था। कार्यक्रम का मिशन था – यदि लोग म्युजियम नहीं जा सकते तो म्युजियम ही उनके दरवाजे तक पहुंचेगा।
- एनसीएसएम का यह सबसे बड़ा और सबसे लंबा आउटरिच कार्यक्रम है। अनौपचारिक विज्ञान, शिक्षा प्रदान करने में यह बहुत सफल रहा है। इस कार्यक्रम से समाज में वैज्ञानिक जागरूकता का निर्माण हुआ है।