उत्तर प्रदेश में ‘संपन्न’ स्कीम की शुरुआत

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2018 को वाराणसी में व्यापक पेंशन प्रबंधन स्कीम ‘संपन्न’ की शुरुआत की।
    संपन्न से तात्पर्य है ‘पेंशन का प्राधिकार एवं प्रबंधन प्रणाली’ (SAMPANN – the System for Authority and Management of Pension)। यह स्कीम दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों को मदद करेगी तथा समय पर पेंशन भुगतान में सहायक होगा।
    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई और परियोजनाओं की भी शुरुआत की। ये निम्नलिखित हैंः
  • उन्‍होंने वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को समर्पित किया। यह केंद्र प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के द्वारा कृषि को अधिक लाभदायक बनाने के प्रयासों का परिणाम है।
  • दीनदयाल हस्‍तकुल संकुल में एक जिला, एक उत्‍पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *