- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे निर्माण संगठन ने मणिपुर में नॉनी (Noney) में विश्व का सबसे लंबा रेलवे पुल के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है। इसकी शुरूआत लंबा खम्भा डालने से हुआ है।
- इजाई नदी की घाटी में बनने वाला यह पुल 111 किलोमीटर लंबी जिरिबाम तुपुल इंफाल परियोजना का हिस्सा है।
- परियोजना के पूरी हो जाने पर इस पुल के खंभों की ऊंचाई 141 मीटर होगी।
- इस पुल की कुल लंबाई 703 मीटर होगी।
- अभी विश्व का सर्वाधिक लंबा रेलवे पुल 139 मीटर ऊंचा माला रिजेका वियाकुट है जो मोंटेनिग्रो में है।