- तीन दिवसीय पराक्रम पर्व समारोह 28 सितंबर 2018 से देशभर में शुरू हो गए।
- भारतीय सशस्त्र बलों, खासतौर पर विशेष बलों के साहस, शौर्य और बलिदान की झांकी प्रस्तुत करने के लिए नई दिल्ली के इंडिया गेट लॉन में पराक्रम पर्व का आयोजन किया गया।
- पराक्रम पर्व के उद्घाटन समारोह में रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2016 में नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक करके भारतीय सशस्त्र बलों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत की असली ताकत क्या है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर स्थित कोणार्क स्टेडियम में ‘पराक्रम पर्व’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
- प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जोधपुर स्थित कोणार्क युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्मरण करते हुए उन वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और जो पीढि़यों से प्रेरणा के प्रतीक हैं।