जल शक्ति अभियान की शुरुआत

  • नवगठित केंद्रीय जल शक्ति मंत्रलय द्वारा 1 जुलाई, 2019 को ‘जल शक्ति अभियान’ (Jal Shakti Abhiyan : JSA)) की शुरूआत की जाएगी।
  • इस अभियान का उद्देश्य संपदा सृजन व संचार अभियान के जरिए जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ सिंचाई दक्षता को बढ़ावा देना भी है।
  • अभियान के तहत जल संकट वाले देश के 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 255 जिलों की पहचान की गई है जिनमें 1593 जल दबाव वाले ब्लॉक स्थित हैं। इनमें 31 गंभीर जल संकट वाले ब्लॉक हैं।
  • अभियान के तहत 250 जल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो अतिरिक्त एवं संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हैं। इन जल प्रभारियों को जल संकट वाले जिलों में समन्वयन के लिए तैनात किया गया है ताकि प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण कर सकें।
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ये जल प्रभारी अधिकारी, डायरेक्टर या उप सचिव स्तर के अधिकारियों, भूजल वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों तथा राज्य एवं जिला स्तरीय टीम के साथ कार्य करेंगेे।
  • ये टीम पहचाने गए ब्लॉक एवं जिलों में जाकर वाटर हार्वेस्टिंग एवं संरक्षण उपायों के क्रियान्वयन का समन्वय करेंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *