ऑपरेशन बंदर व ऑपरेशन जाफरान

  • भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी, 2019 की सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र पर ‘ऑपरेशन बंदर’ के नाम से हमले किए थे।
  • इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान, हवा में ही ईंधन भरने वाले आईएल-78 व अवाक्स वायुयान शामिल थे। शामिल थे जो सटीक लेजर हमले से युक्त थे।
  • दूसरी ओर भारतीय सेना ने इस हवाई हमले के संभावित जवाब को देखते हुए पाकिस्तान से सटी सीमा पर गहन निगरानी व ऑपरेशनल एलर्ट जारी किया था जिसे ‘ऑपरेशन जाफरान’ नाम दिया गया था।
  • हालांकि इस अभियान के पश्चात भारतीय नौसेना भी सतर्क था परंतु उसने इस सतर्कता को कोई कोड नाम नहीं दिया था। भारतीय नौसेना के जहाज व पनडूब्बी पहले से ही अरब सागर में ट्रॉपेक्स 2019 अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे।
  • पुलवामा आतंकी हमले जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे, के जवाब में भारत ने उपर्युक्त हमले किए थे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *