- एनडीए उम्मीदवार और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला 19 जून, 2019 को 17वीं लोकसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बिड़ला कोटा निर्वाचन क्षेत्र से आते हैं और उसे लघु भारत और शिक्षा का केंद्र माना जाता है।
- कांग्रेस, डी.एम.के., तृणमूलकांग्रेस, बीजू जनता दल, तेलगू देशम, वाईएसआर कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड और शिवसेनासहित सभी प्रमुख दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस प्रस्ताव का समर्थन कियाजिसमें ओम बिड़ला का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया था।
- बाद में कार्यवाहकअध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री और विभिन्न दलों के नेता उन्हें अध्यक्ष के आसन तक ले गए।
- कृषि और सामाजिक कार्योंसे जुड़े ओम बिड़ला ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र नेता के रूप में की। इसके बाद ये वर्ष 2003, 2008, 2014 में राजस्थान विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। वर्ष 2014 में पहली बार वे लोकसभाके लिए कोटा क्षेत्र से चुने गए और इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने दोबारा इसी सीट सेजीत दर्ज की। एक सक्रिय सांसद के रूप में ओम बिड़ला कईं संसदीय समितियों में भी कामकर चुके हैं।
- हालांकि लोकसभा के वरिष्ठ सांसद के लोकसभाध्यक्ष चुने जाने की परंपरा रही है। परंतु ऐसा पहली बार नहीं है जब अपेक्षाकृत कम कार्यकाल (एक या दो बार) के सांसद को लोकसभाध्यक्ष चुना गया हो। इससे पहले बलराम जाखड़ 1980 व 1989 में प्रथम व दूसरे कार्यकाल में लोकसभाध्यक्ष रहे। शिवसेना के मनोहर जोशी प्रथम बार लोकसभा के चुने जाने के समय ही लोकसभाध्यक्ष बने तथा टीडीपी के जीएमसी बालयोगी दूसरे कार्यकाल में ही लोकसभाध्यक्ष बन गए।
अब तक के लोकसभा स्पीकर
- ओम बिड़लाः 19 जून, 2019 से अब तक
- श्रीमती सुमित्रा महाजन 6 जून, 2014 से 17 जून, 2019
- श्रीमती मीरा कुमारः 4 जून, 2009 से 4 जून, 2014
- श्री सोमनाथ चटर्जीः 4 जून, 2004 से 31 मई, 2009
- श्री मनोहर जोशीः 10 मई, 2002 से 2 जून, 2004
- श्री जी एम सी बालयोगीः 24 मार्च, 1998 से 3 मार्च, 2002
- श्री पी.ए.संगमाः 25 मार्च, 1996 से 23 मार्च, 1998
- श्री शिवराज पाटिलः 10 जुलाई, 1991 से 22 मई, 1996
- श्री रवि रायः 19 दिसंबर, 1989 से 9 जुलाई, 1991
- श्री बलराम जाखड़ः 22 जनवरी 1980 से 18 दिसंबर, 1989 (दो कार्यकाल)
- श्री के.एस.हेगड़ेः 21 जुलाई 1977 से 27 जनवरी, 1980
- श्री बलिराम भगतः 15 जनवरी, 1976 से 25 मार्च, 1977
- श्री जी एस ढिल्लोः 8 अगस्त, 1969 से 1 दिसंबर, 1975 (दो कार्यकाल)
- श्री एन संजीव रेड्डीः 17 मार्च, 1967 से 19 जुलाई, 1969 तथा 26 मार्च, 1977 से 13 जुलाई 1977
- सरदार हुकुम सिंहः 17 अप्रैल, 1962 से 16 मार्च, 1967
- श्री एम ए अय्यंगारः 8 मार्च, 1956 से 10 मई 1957 तथा 11 मई, 1957 से 16 अप्रैल, 1962
- श्री जी वी मावलंकरः 15 मई, 1952 से 27 फरवरी, 1956