- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 22 जनवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रावी नदी पर निर्मित केरियन-गंडियाल पुल राष्ट्र को समर्पित किया।
- रावी दरिया पर एक अरब 58 करोड़ 84 लाख रुपये के कुल खर्च के साथ बनाये गये 1.2 किलोमीटर लंबे इस पुल के साथ अंतर्राज्यीय सड़क सम्पर्क में और सुधार होगा।
- इससे जम्मू के कठुआ और पंजाब के पठानकोट में रहने वाले तकरीबन दो लाख 20 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा।
- इससे इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से कम होकर आठ दशमलव 6 किलोमीटर रह जाएगी।
- पिछले चार वर्षों के दौरान जम्मू कश्मीर राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क में 969 किलोमीटर की वृद्धि हुई है।