- ओडिशा सरकार ने 26 नवंबर, 2018 को साइकिल साझा करने हेतु पब्लिक साइकल साझा प्रणाली ‘मो साइकल प्रणाली’ का शुभारंभ किया।
- इस प्रणाली का शुभारंभ राज्य की राजधानी भुबनेश्वर में किया गया। यह प्रणाली कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट एवं भुबनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संयुक्त पहल है।
- इसका उद्देश्य यातायात बोझ कम करना, जगह कुशलता को बढ़ाना तथा वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।
- राज्य के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने इस प्रणाली को 26 नवंबर, 2018 को एयरपोर्ट स्क्वायर से कलिंगा स्टेडियम तक इस प्रणाली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- जो लोग इस प्रणाली का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें मो साइकल मोबाइल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और पंजीकृत कराना पड़ेगा। इसके पश्चात वे किसी भी जगह से साइकल अपनी पसंद की जगह पर उसे सौंप सकता है।