- देश भर में 11 मई, 2019 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस आयोजित किया गया। प्रौद्योगिकी की दिशा में भारत की उल्लेखनीय प्रगति तथा विभिन्न क्षेत्रें में प्रौद्योगिकीय विकास का प्रतीक है यह दिवस।
- 11 मई से 13 मई 1998 के बीच भारत द्वारा परमाणु बम परीक्षण के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। शक्ति ऑपरेशन के तहत भारत ने छह न्यूक्लियर बम परीक्षण किये थे। जिस समय यह परीक्षण हुआ उस समय भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम तथा प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।
- भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा डॉ- कलाम तथा वाजपेयी की देशभक्ति व साहसिकता को याद किया।