- 2 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस आयोजित किया गया।
- इस दिवस का आयोजन 2-3 दिसंबर, 1984 को भोपाल गैस त्रसदी में मारे गए लोगों की स्मृति में किया जाता है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र में मिथाइल आइसोसाइनेट के रिसाव से यह हादसा हुआ था।
- इसे विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रसदी की संज्ञा दी जाती है जिसमें 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी तथा विषाक्त रिसाव से 5 लाख लोग प्रभावित हुए थे।
- इस दिवस का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक त्रसदी के प्रबंधन व नियंत्रण पर लोगों में जागरूकता पैदा करना है।