- केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने 16 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली के नरेला में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान की आधारशिला रखी।
- यह एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा और इसकी स्थापना कोलकाता के राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के विस्तार के रूप में की जाएगी।
- नरेला स्थित राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान की स्थापना दिल्ली विकास प्राधिकरण से प्राप्त 10 एकड़ भूमि पर की जा रही है। इसके परिसर का कुल क्षेत्रफल 50 हजार वर्ग मीटर होगा। संस्थान में 100 बिस्तरों के अस्पताल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव है।
- होम्योपैथी में उच्च गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और उपचार का अंतराल दूर करने के लिए इस संस्थान में केवल स्नातकोत्तर और पीएच.डी स्तर के शिक्षण की व्यवस्था होगी। इस परियोजना पर कुल 302 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
- संस्थान 7 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करेगा। प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में हर विभाग में 7 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। पीएचडी पाठ्यक्रम में हर वर्ष 10 विद्यार्थी दाखिल होंगे। अस्पताल के ओपीडी विभाग के अंतर्गत सामान्य और विशेषज्ञतापूर्ण उपचार की व्यवस्था होगी।