पाइप से आपूर्ति की जाने वाली पानी की गुणवत्‍ता में मुम्‍बई शीर्ष स्‍थान पर

पाइप से आपूर्ति किये जाने वाले पानी की गुणवत्‍ता से संबंधित जारी की गई सूची में मुम्‍बई शीर्ष स्‍थान पर है।

नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता कार्यमंत्री रामविलास पासवान द्वारा जारी इस सूची में देश के 20 राज्‍यों की राजधानियों से पाइप द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले पानी के नमूने लिये गये थे।

चंडीगढ़, तिरूअनन्‍तपुरम, पटना, भोपाल, गुआहाटी, बेंगलूरू, गांधीनगर, लखनऊ, जम्‍मू, जयपुर, देहरादून, चेन्‍नई और कोलकाता से लिये गये नमूने भारतीय मानक के पैमाने पर खरे नहीं उतरे।
उन्‍होंने कहा कि पेयजल और प्रदूषण आज देश की सबसे बड़ी समस्‍याएं हैं।

श्री पासवान ने कहा कि अगले वर्ष 15 जनवरी तक सौ स्‍मार्ट शहरों में पेयजल की शुद्धता की जांच पूरी कर ली जायेगी।

उन्‍होंने कहा कि सरकार 2024 तक हर घर तक पाइप द्वारा पानी की आपूर्ति के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए काम कर रही है।

Written by