जिला स्तर परकौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2019 को आईआईएम बेंगलोर के साथ मिलकर दो वर्षीय महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम (एमजीएनएफ) चलाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस फेलोशिप का उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन के उपलब्ध न होने की चुनौती का सामना करना है।
एमजीएनएफ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के साथ जमीनी स्तर पर प्रायोगिक अनुभव देने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को प्रायोगिक स्तर पर गुजरात, कर्नाटक, मेघालय, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 75 जिलों में शुरू किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत योग्य फेलो को 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग में भारतीय नागरिक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारक होना चाहिए। फील्ड वर्क वाले राज्य की आधिकारिक भाषा में प्रवीणता होना अनिवार्य है।
पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान फेलो राज्य कौशल विकास मिशन (एसएसडीएम) के अंतर्गत कार्य करेंगे और जिला स्तर पर कौशल विकास संबंधी चुनौतियों को समझने में समय व्यतीत करेंगे।