- फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहाना सिंह एक दिन के लिए हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली प्रथम महिला लड़ाकू पायलट बन गईं हैं।
- भारतीय वायुसेना के मुताबिक 4-एयरक्राफ्ट कम्बैट सॉर्टी उड़ान भारत के पश्चात पश्चिम बंगाल में कलाइकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर वह एयरक्राफ्ट से वापस आई।
- उल्लेखनीय है कि मोहाना सिंह के साथ भावना कंठ एवं अवनी चतुर्वेदी जून 2016 में लड़ाकू विंग में शामिल हुयीं थीं।
एक सप्ताह पूर्व ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ दिन में मिग-21 बिसॉन उड़ाने वाली प्रथम महिला लड़ाकू पायलट बनीं थीं।