- स्वतंत्रता दिवस 2019 की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई। इनमें स्कवार्डन लीडर मिंटी अग्रवाल भी शामिल हैं जिन्हें युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।
- भारतीय सेना के इतिहास में युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित होने वाली मिंटी अग्रवाल प्रथम महिला हैं।
- पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई हमले के पश्चात पाकिस्तानी विमानों के जवाबी कार्रवाई को रेडियो से मिंटी अग्रवाल इंटरसेप्ट कर रही थी। मिंटी अग्रवाल 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों पर निगरानी रखी हुयी थी ताकि भारतीय वायुसेना इन्हें बीच में ही रोककर नष्ट कर सके।
युद्ध सेवा मेडल
- युद्ध सेवा मेडल वीरता पुरस्कार नहीं है। वर्न युद्ध, संघर्ष या शत्रुता के समय अति विशिष्ट सेवा के लिए यह प्रदान किया जाता है।