- श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली नवगठित मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आध्यात्मिक विभाग (spiritual department) गठित करने की घोषणा 29 दिसंबर, 2018 को की।
- विधानसभा चुनावों से पहले नवंबर 2018 में संपन्न कांग्रेस पार्टी ने इस तरह के विभाग की स्थापना की घोषणा की थी।
- आध्यात्मिक विभाग की स्थापना इस तरह की ही अन्य विभागों का विलय करके किया जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने राज्य में ‘आनंद विभाग’ की स्थापना की थी। इस विभाग का विलय भी आध्यात्मिक विभाग में कर दिया जाएगा।
- इसके अलावा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का भी इसमें विलय किया जाएगा। इस विभाग में जिन अन्य का विलय होगा, वे हैंः धार्मिक न्यास निदेशालय, मध्य प्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण तथा राज्य आनंद संस्थान।
- मध्य प्रदेश सरकार चुनावी घोषणा में राम पथ के भी निर्माण का वादा किया है।
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा आनंद विभाग को शामिल करते हुए नवगठित होने जा रहे इस प्रस्तावित अध्यात्म विभाग में धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व संचालनालय, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण ,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालनालय और राज्य आनंद संस्थान समाहित होंगे।@JansamparkMP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 29, 2018