- मध्य प्रदेश के खुशहाल विभाग ने ‘टाइम बैंक’ (Time Bank) स्थापित करने की योजना बनायी है जो एक घंटा के लिए करेंसी उधार देगा जिसे नया कौशल सीखने के बदले एक्सचेंज किया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की कागजी मुद्रा की आवश्यकता नहीं होगी।
- जब कभी भी बैंक के सदस्य को किसी सेवा की जरूरत होगी या कोई नया कौशल सीखना चाहेगा, वह एक घंटा का क्रेडिट किसी ऐसे सदस्य का उधार लेगा जो इस कौशल को जान रहेगा।
- राज्य सरकार के मुताबिक अभी तक अनछूए सामाजिक क्षमता को अप्राप्त सामाजिक आवश्यकताओं से जोड़ने में यह भूमिका निभाएगा।
- आरंभ में स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से खुशहाली विभाग के पास पंजीकृत 50,000 स्वयंसेवक समुदाय आधारित टाइम बैंक का गठन करेंगे।
टाइम बैंक के बारे में
- टाइम बैंक की अवधारणा सर्वप्रथम 1827 में सिनसिनाटी टाइम स्टोर में सामने आई थी। प्रथम टाइम बैंक 1973 में जापान में स्थापित किया गया था। टाइम बैंक यूएसए के एडगर काह्न के ‘टाइम डॉलर’ से इसे ख्याति प्राप्त हुयी।
- वर्तमान में विश्व के 32 देशों में 500 ऐसे समुदाय नेटवर्क हैं।
- मध्य प्रदेश में टाइम बैंक व्यक्ति-व्यक्ति, व्यक्ति-एजेंसी एवं एजेंसी-एजेंसी विनिमय को संभव बनाएगा।