- ललित कला अकादमी ने 5 अगस्त 2019 को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि देश का सांस्कृतिक आकलन शुरू किया गया है, जो तेजी से पूरा कर लिया जाएगा। अकादमी के प्रशासनिक प्रबंधन के बारे में श्री पटेल ने कहा कि पारदर्शिता अपनाने से संस्थान की कार्यकुशलता सुधारने में मदद मिलेगी।
- इस अवसर पर संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र, ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पचारणे और जाने-माने कलाकार वासुदेव कामथ भी मौजूद थे। संस्कृति मंत्री ने इस अवसर पर कला शिविर और कला तथा पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मिथिला की लोक चित्रकला शीर्षक पुस्तक का विमोचन भी किया।
- ललित कला अकादमी एक स्वायत्त संस्था है जिसका गठन 5 अगस्त 1954 को भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई। इसका उद्घाटन तत्कालीन शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने की थी. यह एक केंद्रीय संगठन है जो भारत सरकार द्वारा ललित कलाओं के क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्थापित किया गया था, यथा मूर्तिकला, चित्रकला, ग्राफकला, गृहनिर्माणकला आदि।