स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में केरल प्रथम स्थान पर

  • नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने 30 सितम्बर 2019 को नई दिेल्‍ली में स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (School Education Quality Index: SEQI) जारी किया।
  • इस सूची में सम्‍पूर्ण प्रदर्शन (overall performance) रैकिंग में केरल पहले, राजस्थान दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।
  • वृद्धिशील प्रदर्शन रैंकिंग में हरियाणा पहले, असम दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्‍थान पर है।
  • छोटे राज्यों की सम्‍पूर्ण प्रदर्शन श्रेणी में मणिपुर शीर्ष पर है जबकि त्रिपुरा दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है।
  • मेघालय को रैंकिंग में पहला स्थान मिला। उसके बाद नागालैंड और गोवा का स्थान रहा।
  • वृद्धिशील राज्य महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने लम्‍बी छलांग लगाई है। स्‍कूली शिक्षा गुणवत्‍ता सूचकांक का संदर्भ वर्ष 2016-17 है और आधार वर्ष 2015-16 है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *